बच्चों की आंखों को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए उपयोग में आने वाला काजल

बच्चों की आंखों को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए उपयोग में आने वाला काजल
       हम जानते हैं काजल आंखों की सुंदरता को ही नहीं बड़ा था यह आंखों को स्वस्थ भी रखता है और जहां तक बच्चों की आंखों का सवाल है काजल बच्चों की आंखों को बड़ा करता है और उन्हें स्वस्थ भी रखता है लेकिन यह असरदार तभी है जब काजल किसी केमिकल से ना बना हो यहां हम आपको काजल बनाने की विधि बताएंगे इसके लिए सबसे पहले गाय के शुद्ध देसी घी में एक दिया जलाए अब उस दिए को एक स्टील की कटोरी से ढक दीजिए लेकिन ध्यान रहे कटोरि  पूरी तरह से ढकी हुई ना हो ऑक्सीजन आने की जगह भी हूं वरना दीया बुझ जाएगा

अब धीरे-धीरे कटोरी के ऊपर काली परत जमा होती जाएगी जब दीया पूरी तरह से बुझ जाए कटोरी को हटा लेंगे अब किसी छोटी डिब्बी में कटोरी में इकट्ठे हुए काजल को निकाल लेंगे अब इसमें घी की कुछ बूंदे आवश्यकतानुसार डालेंगे जिससे काजल लगाने योग्य  चिकना हो जाए अब काजल पूरी तरह से तैयार है यह काजल आंखों की सुंदरता को ही नहीं बढ़ाता आंखों को स्वस्थ भी रखता है

Search 
आँखों की रौशनी तेज करने के लिए क्या खाना चाहिए?
कैसे बच्चों में भेंगापन आँखों को दूर करने के
आंखों की रोशनी
,eyes, kajal,
आंखों के लिए होम्योपैथिक दवा,